
दानिश खान
कर्नाटका में कॉलेज में हिजाब लगाकर आने पर रोका गया मुस्लिम लड़कियों को
संविधान के खिलाफ है ऐसी हरकत
इस हरक़त से देश की छवि हुई है धूमिल,,
कानपुर । कर्नाटका में स्कूल और कॉलेजो में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर आने पर कॉलेज प्रशाशन ने रोक लगा दी थी जिसकी वजह से उन लड़कियों को कॉलेज में प्रवेश नही दिया गया और उन लड़कियों की परीक्षाए भी छूट गयी,ऐसा करना भारत के संविधान के विरुद्ध है भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक पुरुष व महिला दोनों को अपने अपने धर्मो के अनुसार उनके तौर तरीक़ो व उनकी वेश भुषा के अनुसार जीवन जीने का अधिकार देता है,तो ऐसे खूबसूरत संविधान को न मानते हुए कर्नाटका में जो हालात हुए है उससे हर नागरिक को ठेस पहुँची है । हम इसकी भरसर निन्दा करते है जिसके लिए आज काज़ी -ए-शहर कानपुर मुफ़्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को कर्नाटका के स्कूलों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर लगी रोक के विरुद्ध एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से कहा गया है कि भारत के एक मशहूर राज्य कर्नाटका में मुस्लिम समुदाय की लड़कियो को हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर रोका गया है और देश में एक राजनीतिक माहौल तैयार किया जा रहा है जो बहुत ज़्यादा शर्मशार करने वाला है इस तरह के हरकतों से देश की छवि खराब होती हुई नज़र आ रही है जो स्तिथि बन रही है वो हमारे देश की गँगा जमुनी तहज़ीब को बर्बाद कर रही है । हमारे देश का संविधान सभी नागरिकों को उनके मौलिक अधिकार देता है,इस्लाम भी सभी को एक समानता और प्रेम सौहार्द से मिल जुलकर रहने का संदेश देता है,इस्लाम मे महिलाओ को हिजाब पहनने का आदेश उनकी हिफाज़त के तौर पे दिया गया है न कि उनकी आज़ादी को खत्म करने को लेकर किया गया और हिजाब को लेकर जो हरकते की जा रही है वो बहुत ही अफसोसजनक है हम प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे में ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए यदि ज्ञापन प्रेषित कर रहे है इस मौके पर क़ाज़ी -ए-शहर साकिब अदीब मिस्बाही ,सगीर आलम हबीबी कलीम दानिश मुख्य उपाध्यक्ष कुल हिन्द जमीयतुल अवाम,महबूब आलम खान महामंत्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply