कानपुर । तुलसी उपवन मोती झील से प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस के उपलक्ष्य में एक सांकेतिक रैली निकाली गई जो मोती झील से बेनाझाबर,हर्ष नगर बकरमंडी चुन्नीगंज परेड चौराहा से बड़ा चौराहा होते हुए क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल डॉक्टर सी0डेनियल की प्रार्थना से समापन की गई । सांकेतिक रैली में विभिन्न चर्चों से लोग अपने-अपने मोटरसाइकिल से गुब्बारे उड़ाते हुए शहर के सभी धर्मों के लोगों को बधाई देते हुए आनंद मना रहे थे ।सभी को सैंटाक्लॉस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मार्क्स लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे । रास्ते में बिना मार्क्स लगाए हुए लोगों को सैंटाक्लॉस मार्क्स दे रहे थे कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह व अध्यक्ष पादरी जान सन0 डी0 एस ने शहर वासियों से अपील की हम सभी धर्मो के लोग आपस में प्रेम करके एकता में रहकर देश व शहर की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करें । रैली में पादरी सैमुअल सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, मिसेज हैलीना सिंह पादरी एवी सिंह, पादरी हन्ना पानी, मनोज जोजफ़, जगराम सिंह, सैमसंन मशीन, संजय अल्विन किशनलाल सुमित मसीह राजकुमार हरि सिंह साजू इलियास विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply