कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक शासन के नियम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यू इंडिया चर्च आफ गॉड गोविंद नगर में महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ संजय अल्विन की अध्यक्षता में प्रार्थना प्रभा प्रारंभ हुई बैठक में सबसे पहले वरिष्ठ पादरी सैमुअल जस के आकस्मिक निधन पर सभी लोगों ने खड़े होकर मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । पादरी जितेंद्र सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुए बताया कि पिछले 22 सितंबर से प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी सभी धर्म स्थलों को प्रशासन के द्वारा धर्म स्थलों के व्यवस्थापको को दिए गए 22 बिंदुओं के फार्म की आवश्यक भरकर संबंधित थाने में जमा करना है साथ में उचित सामाजिक दूरी व कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओं पूरा करना होगा । आगे कहा कि पिछले दिनों धर्म परिवर्तन के मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर एसआईटी में धर्म परिवर्तन के पिछले 17 मामले की जांच दोबारा करने की बात की है उसके लिए पादरी एसोसिएशन एक प्रतिनिधिमंडल एसआईटी के नोडल अधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द अपनी बात रखेंगे ताकि पादरियों पर धर्म के नाम पर लगाए गए झूठे आरोप की सही जांच हो सके वह उचित न्याय मिल सके झूठे आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके ।
बैठक के दौरान पादरी जितेंद्र सिंह पादरी संजय अरविंद पादरी हन्याय,अनिल गिलबर्ट पारस नाथ,सैमुअल कुमार,संजय राज सिंह राजू इल्यास,डीके सागर आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply