कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला की अध्यक्षता में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय जनता को दूध और ब्रेड का वितरण किया गया । जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी का कहर जिस प्रकार से कानपुर की जनता पर बरसा है वह सभी के सामने हैं वही लॉक डाउन से जूझ रहे आम जनमानस को राह दिलाने के लिए दूध और ब्रेड का वितरण किया गया । एक तरफ हर आदमी अपनी जिंदगी को बचाने के लिए घर में बैठा है । दूसरी तरफ लॉक डाउन लगने से रोजी रोटी का भी संकट गहराया है । दिन की शुरुआत दूध और ब्रेड से होती है वह भी आम जनमानस लाने में सोच रहा है कि कैसे लाएं क्योंकि जेब में पैसा नहीं है । इसीलिए दूध और ब्रेड का वितरण बाबू पुरवा क्षेत्र में किया गया । जहां सरकार को आम जनमानस का ध्यान रखना चाहिए वही सरकार भी कुंभकरण की नींद में सो रही है । गरीब आदमी तो मांग कर जी ले रहा है । वही मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत बद से बदतर है । सड़क पर मांग कर खा नहीं सकता है की लोग क्या कहेंगे । और उधार कब तक और कैसे लेगा कब यह भी समस्या है । अब इस महामारी में ना तो सत्ता में बैठी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता और ना अंधभक्त किसी अस्पताल के सामने ना कहीं सड़कों पर ना जरुरतमंदों की मदद करते हुए दिख रहे हैं ।
Leave a Reply