कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर महिला सभा अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने लक्ष्य 2022 के चलते संगठन में सक्रीय महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौपीं । कुसुम मिश्रा को महिला सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कविता रस्तोगी को महासचिव के पद पर मनोनीत किया । महिला सभा अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है और वेंटिलेटर में है लगातार महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे अपराधों को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है । उन्नाव की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है । प्रसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के खिलाफ हो रही जंग में अग्रिम भूमिका निभा रही है जिस तरह संगठन में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं । उससे संकेत साफ है कि 2022 में बिना प्रसपा के किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं नव मनोनीत पदाधिकारियों के मनोनयन पर पूर्व मंत्री अरुणा कोरी महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे,डॉ प्रिया सिंह,डॉक्टर प्रतिमा शर्मा, माया गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
Leave a Reply