कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का 66 वां जन्मदिवस अशोक नगर स्थित कार्यालय में न्याय संकल्प दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा 11 किलो का केक काटकर एक दूसरे को लड्डुओं का वितरण कर 66 किलो लड्डू बांटे गए । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं में भारी संख्या पर मौजूद महिला सभा अध्यक्ष हेमलता शुक्ला एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्वस्थ रहने के साथ दीर्घायु होने की कामनाएं की । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का शंखनाद है कि 2022 में बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं है । जन्म दिवस कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ हेमलता शुक्ला, हरी कुशवाहा, प्रभात गहरवार, सरवन गौतम, अजय शर्मा, कविता रस्तोगी, कुसुम मिश्रा, डॉक्टर प्रतिमा शर्मा ,धीरज पंडित, वरुण गुप्ता, उद्देश्य बाजपेयी, डीके बाथम, पंकज बाथम, नितिन पांडे, उमेश दीक्षित, सोहनलाल, सरदार गुरुचरण सिंह, राजू खन्ना, राजेंद्र खरे, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव, आयुष दीक्षित ,रिंकू वाल्मीकि, विकास राघव चंदेल, दीपू पांडे, राकेश रावत, हिमांशु त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply