कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु 16 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री सरकार उत्तर प्रदेश को संयुक्त रूप से सौंपा गया पार्टी के पदाधिकारियों ने गांधी प्रतिमा फूलबाग पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया आज केंद्र व उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उत्तर प्रदेश ही नहीं समूचे भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं है आए दिन दहेज उत्पीड़न दहेज हत्या छेड़छाड़ बलात्कार गैंगरेप हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण हाथरस में दलित समाज की लड़की के साथ गैंगरेप व हत्या की गई । घर के बाहर निकलने में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है । मुख्यमंत्री ने कहा था कि रामराज लाएंगे रामराज तो नहीं आया लेकिन रावणराज जरुर आ गया । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, अशोक यादव,विनोद कुमार प्रजापति,राजपाल यादव, महेंदर सिंह यादव,अबरार आलम खा,सुधाकर त्रिपाठी आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Leave a Reply