कानपुर । कोविड 19 के प्रकोप के चलते प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हाल को सेनीटाईज करा कर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रेसक्लब में शिव कुमार गुप्ता ने वार्ता करते हुए बताया कि 16 जुलाई, 20 को मुहल्ले के केशव राम के पुत्र छोटू उर्फ छोटे मेरी नाबालिग बेटी मानसी गुप्ता को मेरे घर 51ए ,सुरेन्द्र नगर,रावतपुर गाँव से बहला फुसला कर भगा ले गए । यह सब लोग आपराधिक किस्म के है और पूर्व में ही कई मुकदमे पंजीकृत हैं । एफ0आई0आर लिखाये सात दिन हो चुके हैं परंतु पुलिस टाल मटोल कर रही है । शक हो रहा है कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है इस कारण आज-कल लगा रखा है, पिता को डर है कि कहीं उसकी नाबालिग बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए । पिता ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगायी । प्रेस वार्ता के दौरान डॉ0गगा,प्रसाद शर्मा,ओम प्रकाश, राजेश कुमार,मनीष काशिफ अख्तर,शहनवाज़,आदि लोग रहे ।
Leave a Reply