फीस गले की फांसी है,जनता भूखी प्यासी है
कानपुर । लॉकडाउन अवधि में विद्यालयों द्वारा मांगी जा रही थी इसके विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज शिक्षक पार्क में धरना देकर गिरफ्तारी दी बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन में विधायक समर्थकों निशुल्क के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए । कई स्कूल हठपूर्वक बच्चों को धमका रहे है प्रदर्शन कर हजारों साथियों के साथ गिरफ्तारी दी जिन को पुलिस लाईन में ले जाकर रखा गया व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेटको निम्नलिखित मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए, पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ होअग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो । DFRC (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो, जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये । ज्ञापन के दौरान चंद्रेश सिंह,नीरज सिंह,मो. हसन रूमी,कुतुबुद्दीन मंसूरी,सर्वेश यादव,अशोक केसरवानी, नीलम रोमिला सिंह,अंबर त्रिवेदी,नंदलाल जायसवाल,पप्पन शर्मा,टिल्लू जायसवाल,हाजी जिया,उजमा सोलंकी,दीपा यादव,दीपिका मिश्रा,वरूण मिश्रा,रविशंकर मिश्रा । नगर अध्यक्ष डा.इमरान,वीरेंद्र त्रिपाठी,नसीम अहमद,विजय यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी,अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान, अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ,मो. अली,पूर्व पार्षद मोहम्मद सारिया,सुशील तिवारी,हरीओम वरूण यादव,आशू खान,बबलू मिश्रा,काशिफ नकवी,रामू कुशवाहा,वीरेंद्र प्रजापति,संतोष पांडे,हरीओम पांडे,मंधना,संजय सिंह,सिराज हुसैन,सुभाष शुक्ला,श्याम सिंह यादव,अनिल चौबे व अभिभावक संघ के सदस्य आदि भी मौजूद रहे ।
Leave a Reply