कानपुर । गुरूद्वारा बाबा नामदेव में सफरे-ए-शहादत के चौथे दिन आरोही संस्था व इन्दु स्कैन के द्वारा चार साहबजादों माता गुजर कौर को श्रद्धांजलि देते हुए फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमें विशेष रूप से सी.एम.ओ. अनिल मिश्रा व होम्योपैथिक डॉक्टर श्री हेमन्त मोहन व समाज सेवी बृजेश अवस्थी द्वारा दवाईयाँ, काढ़ा वितरित किया गया, मेडिकल शिविर में सैकड़ों जनमानस ने गुरुद्वारा साहेब नतमस्तष्क होते हुए श्रद्धा सुमन के साथ माथा टेका व अपने रोगों की जाँच करायी। पंजाबी अकादमी के गुरूविन्दर सिंह (विक्की) द्वारा आये हुए सम्मानित व्यक्तियों सेवादारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।विशेष रूप से सरदार गुरूदीप सिंह सहगल, श्री अशोक अरोड़ा, चंद इसरानी, कुलवंत सिंह पप्पी, इन्दरजीत सिंह, राजेन्दर सिंह काके आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply