कानपुर । बत्तियां बंद करके हाथों में मोमबत्ती लेकर महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने सिविल लाइन अपने आवास पर विरोध बेरोजगारी के खिलाफ कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर रात 09 बजे,9मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर टार्च,मोमबत्ती लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, बेरोजगारी,भूखमरी,कोरोना के बढ़ते प्रकोप में टूटती कमर को लेकर प्रदेश सरकार को आईना दिखाने के लिए आवास पर विरोध जताया गया और प्रदेश सरकार को आईना दिखाने का काम किया गया ।
Leave a Reply