कानपुर । योगी सरकार में बढ़ते बलात्कार के अपराध में अनुसूचित जाति के नीवर्तमान सदस्य गौरव बक्सरिया द्वारा बाबा कुटी चौराहे पे काला झंडा लहराकर विरोध दर्ज किया ।जिसमे योगी सरकार की बलात्कार रोकने की नाकाम कोशिश उजागर की हाथरस मे दलित बेटी मनीषा के दुराचार के बाद मृत्यु हो जाने पर शव न देना,यह बहुत ही शर्मशार बात है,उन्होंने यह भी कहा कि हाथरस का घटना से अत्यंत ह्दयविदारक है । पुलिस प्रशासन ने बहुत ही ज्यादा घिनौना कार्य किया है,परिवार वालों को शव न देकर रात में अन्तिम संस्कार कर दिया। ऐसे मामले की निष्पक्ष जांच कर पुलिस प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उनके परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करती है कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। मुख्य रूप से महिला सभा की उपाध्यक्ष नीतू खुराना,अमित तिवारी,अनूप चौधरी,दीपक खोटे,सुमेश राम, अमन बक्सरिया,रोमी ठाकुर,अमर कुमार आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply