कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से हिन्दू बहनों से जौहर एसोसिएशन के मुस्लिम भाइयों ने राखी बंधवाया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बहनों से राखी बंधवाकर बहनों को उपहार दिए । पानी बेच रही नीलम से हयात ज़फ़र हाशमी ने राखी बंधवाई और आज से उसे पानी बेचने का काम बन्द कर पढाई की जिम्मेदारी ली ।
एसोसिएशन के 8 सदस्यों 66 राखियां बंधवाई और बहनों की रक्षा का संकल्प लिया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि कानपुर की बहनों की रक्षा का संकल्प लिया है और 24 घंटे बहनों की आवाज़ पर खड़े रहने वादा किया । यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, अरसालान अहमद, सैफी अन्सारी,मोहम्मद इलियास गोपी,फैसल,एहतेशाम खान, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद राहिल,मोहम्मद सुफियान आदि थे
Leave a Reply