कानपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता का बयान कहा की आज पूरे उत्तर प्रदेश भर मे मौजूदा सरकार की नाकामी हर जगह नज़र आ रही । जो वादे किए थे वो झूठ और फरेब से भरे हैं । उत्तर प्रदेश की जनता की यही पुकार रही है यूपी की जनता बोले गलती से हुआ मिस्टेक फिर से आ जाओ अखिलेश भैया । कानपुर शहर के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष डाॅ इमरान भी पूरी मेहनत और जोश से पार्टी के आला कमान के निर्देशों का पालन कर रहे हैं । दिन रात अपने पदाधिकारियों और शहर के उच्च स्तरीय के लोगो से घाटमपुर चुनाव और मिशन 2022 की तैयारियों में लगे रहते हैं । निश्चित रूप से 2022 में पुनःअखिलेश यादव की सरकार होगी । रूके हुए विकास की रफ्तार फिर से उत्तर प्रदेश की जनता साइकिल का बटन दबाकर आगे चलाएंगे ।
Leave a Reply