कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में बार एसोसिएशन से अधिवक्ता गण ने जुलूस निकाल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा जहां पर बोलते हुए संयोजक पंडित रविंद्र शर्मा ने बताया कि नवागंतुक अधिवक्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम 3 वर्ष तक बुक्स के लिए ₹5 हज़ार प्रति वर्ष दिए जाने हेतु ₹1 16000000 निर्गत किया किंतु शासन ने अभी तक उक्त रुपए का वितरण नहीं किया इसी प्रकार हमारी वर्षों पुरानी अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाए जाने की मांग को 18 अगस्त को विधानसभा से प्रस्ताव पास कर कल्याण की राशि रू 150000 को बढ़ाकर 500000 करते हुए क्रियान्वन हेतु ₹900000000 बजट में दिए किंतु बढ़ी हुई राशि के अनुसार भुगतान शुरू नहीं हुआ मुख्यमंत्री जी से मांग है कि तत्काल 2019 – 20 -21 के नवागंतुक अधिवक्ताओं को प्रतिवर्ष ₹5000 के हिसाब से और अधिवक्ता कल्याण निधि की बढ़ी राशि रू 500000 के अनुसार भुगतान शुरू कराएं ।
ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि यशवंत राव ए सी एम चार ने आकर प्राप्त किया ।
प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन मयूर सैनी संयुक्त मंत्री कानपुर बार एसोसिएशन आविनाश बाजपेई मो तौहीद, सौरभ बाजपेई संजीव कपूर, मो कादिर, अश्वनी आनंद, नवनीत पांडे, दीपक शर्मा, भुवन तिवारी, सतीश त्रिपाठी, अंकुर गोयल, मो इम्तियाज आयुष शुक्ला, विजेंद्र डोडियाल, के के यादव,आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply