रिहाइशी इलाक़ो के सक्रिय गलियों मे अवैध तरीक़े से चल रहे है बारदाना (बोरो) के गोदाम
आज हरबंस मोहाल पुलिस व क्षेत्री लोगो की कड़ी मेहनत व सही वक्त पर फ़ायर बिर्गेड के पहुंचने पर बड़ी जनहानि होने से बची
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
गर्मी शुरू होते ही लगातार आ रही है आग लगने की खबरे
हाल ही मे उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े हिरदय संस्थान (हॉस्पिटल) मे लगी थी आग जिसमे कुछ मरीजों की गयी थी जान
हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल मुशीर खान आग की सूचना पर सबसे पहले पहुंचे और अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्री लोगो के साथ मिलकर आग बुझाने क़ा भरकस प्रयास किया
कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के गड़रिया मोहाल इलाके मे बग्गण साहू के बोरी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस दौरान आग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद आग ने अगल बगल के कुछ मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी महेनत से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया ।
फिर मौके पर पहुची थाना हरबंश मोहाल पुलिस टीम ने क्षेत्रीय जनता को संभालते हुए व दमकल की कई गाड़ियो ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया मौके पर सिविल डिफेंस से संजय तिवारी अपनी टीम के साथ व कई थानों के फोर्स मौजूद रहा ।
फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक आग लगने क़ा क़ारण नही हो सका स्पष्ट ।
Leave a Reply