कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में बरसात से पहले गरीबों को तिरपाल वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पद चिन्हों पर चलते हुए आज झुग्गी, झोपड़ी व मलिन बस्तियों मे रहने वाले लोगों की बीच जाकर बाटी तिरपाल । निरंतर बारिश हो रही है और मानसून भी कानपुर में अपनी दस्तक दे चुका है । इसी को देखते हुए आज जरूरतमंद लोगों को जिनकी घर की छत नहीं है उनको जाकर तिरपाल का वितरण किया गया । ताकि बरसात में उनको अपने जीवन यापन में दिक्कत ना हो । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा सोलंकी ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के कारण गरीबों की दिक्कतें बढ़ गई है फैक्ट्री, दुकानों, कारखानऐ बंद रहने के कारण में रोजगार नहीं मिल रहा और लोगों को अपने जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है वर्तमान की भाजपा सरकार अपने गिने-चुने मित्रों के लिए कार्य कर रही है गरीब जनता को उसने उसके हाल पर छोड़ दिया है उनके लिए ऐसी कोई भी नीति नहीं बनाई जा रही है कि जिससे उनको जीवन यापन में मदद मिल सके । इसीलिए हम समाजवादियों ने जहां लॉक डाउन में खाना वितरण किया मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया । वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए दवाइयां व ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया । बारिश में लोगों को दिक्कत ना उनके लिए आज से तिरपाल वितरण प्रारंभ किया जा रहा है । इस पर मुख्य रूप से उज़्मा इकबाल सोलंकी,कवल जीत सिंह(मानू) हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह मौजूद रहे ।
Leave a Reply