कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आज चुनाव अधिकारीयों ने परिणाम घोषित किया ।
जिसमे जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार फिरोज़ आलम अन्सारी बाॅबी 183 वोट पाकर विजय हुए जबकि साथी 181 पाकर आदिल कुरैशी दूसरे स्थान पर रहे ।
इसी प्रकार जिला महामंत्री पद के सैय्यद सुहेल 211 वोट पाकर जिला महामंत्री बने और 143 वोट पाकर शारिक इकबाल दूसरे स्थान पर रहे ।
नगर अध्यक्ष पद पर शहाबुद्दीन 241 वोट पाकर विजयी हुए । इरफान अहमद 116 लाकर दूसरे स्थान पर रहे । जबकि नगर महामंत्री पद पर सैय्यद ज़ीशान अली निर्विरोध निर्वाचित हुए उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान में नही आया था ।
जौहर एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया मतगणना अधिकारी सुरेश गुप्ता,फैसल हयात, जावेद मोहम्मद खान, एसके रिज़वान, नीरज तिवारी, शिवेन्द्रु मिश्रा, राकेश मिश्रा आदि ने परिणाम घोषित किया ।
हाशमी ने सभी विजेताओं को मुबारकबाद दी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा ।
Leave a Reply