
मो. तस्लीम
कानपुर । शहर में हो रहे विकास कार्य की पोल कुछ समय में ही खुलने लगती है जिन समस्याओं के कारण कार्य को प्रगति दी जाती वो समस्या पहले से ज्यादा मुंह चिढ़ाती नजर आती है ।
ऐसा ही कार्य केस्को ने बिजली चोरी को कम करने के और शहर को तारो के मकड़जाल से बचाने के लिए शहर के कुछ इलाकों में अंडर ग्राउंड बिजली का काम कराया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है बल्कि ये कार्य कॉकटेल बन कर उस क्षेत्र की समस्या को और बड़ा दिया है ।
अंडर ग्राउंड केबिल के लगे पैनल बॉक्स के ढक्कन लगभग सभी या तो टूट गए है या खुले पड़े हैं ये खुले पड़े पैनल या तो बिजली चोरी करने या किसी हादसे को दावत दे रहे हैं । आला अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी इस समस्या पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है
ऐसे ही मुस्लिम क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाला इलाका दादा मियां का चौराहा,बेकनगंज,चमन गंज, नई सड़क, गम्मू खान का हाता आदि क्षेत्रों में खुले पैनल की समस्या इस बरसात में दाद में खुजली का काम न कर दे ।
Leave a Reply