कानपुर । चोर दरवाज़े से बिजली दर स्लैब में बदलाव करके बिजली की कीमतें बढ़ाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए आज समाजवादियों ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में दिया । सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने ज्ञापन देते हुए कहा की यूपी की भाजपा सरकार द्वारा नियंत्रित यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा राज्य विद्युत नियामक आयोग को गुपचुप ढंग से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव भेजा है । जिसकी वजह से 80 स्लैब घटकर 53 रह जाएंगे जिसकी वजह से कई श्रेणियों की दरों में परोक्ष रूप से बढ़ौतरी हो सकती है । यह चोर दरवाज़े से बिजली दरें बढ़ाने का भाजपा सरकार का क्रूरतम निर्णय है क्योंकि लौकडाउन की वजह से पहले ही जीवनयापन कठिन है और भाजपा सरकार ने न ही लौकडाउन कि दौरान बिजली बिल माफ किया और न ही कोई सीधी मदद पहुंचाई । वर्तमान में कम से कम 20 प्रतिशत की कमी करके ही किसी नए स्लैब का प्रस्ताव या मंजूरी देनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया विशेषकर एआर आर (वार्षिक राजस्व आवश्यकता)के सार्वजनिक प्रकाशन व सुझाव आपत्तियां दाखिल होने के बाद ये प्रस्ताव नियमों के खिलाफ है । इससे यह साफ होता है कि भाजपा सरकार उपभोक्ताओं पर परोक्ष रूप से बोझ बढ़ाना चाहती है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ये जनता के साथ धोखा व क्रूरता है । समाजवादी पार्टी की सरकार को सस्ती बिजली दरों के लिए याद किया जाता है तो भाजपा सरकार को देश की सबसे महँगी बिजली के लिए।ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से मांग की गई की वे हस्तक्षेप करके भाजपा सरकार द्वारा चोरी छिपे किये जा रहे इस अन्याय को रोकने की कृपा करें । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अगर बिजली की दरें बढ़ाई गईं तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगी । अभिमन्यु गुप्ता के साथ विनय कुमार,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,अश्वनी निगम, आयुष यादव,लवी खान,आकिब खान,मो इम्माउद्दीन,मानस सचान,हरिओम शर्मा,अरबाज खान आदि थे ।
Leave a Reply