कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माoअखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एवं बेकारी के विरुद्ध गोविन्द नगर विधानसभा के मसवानपुर में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व नगर महासचिव (अविनाश गुप्ता विभु) के नेतृत्व में दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में 9 सितम्बर 9:00 बजे 00:09 मिनट के लिए सांकेतिक विरोध में क्षेत्र की बत्तियां बुझाकर हाथों में मशाल टार्च व मोमबत्ती लेकर बेरोजगारी के विरुद्ध अपना विरोध प्रस्तुत किया गया इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के नागरिकों द्वारा भी प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध अपने घरों की बत्तियां बुझाकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना विरोध जताया गया सपा कार्यकर्ताओं ने (प्रदेश सरकार होश में आओ बेरोजगारों को रोजगार दिलाओ) जैसे नारे लगाकर सरकार को जगाने का प्रयत्न किया उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरमसीमा पर है और सरकार के पास किसी भी कामगार के देने के लिए रोजगार नहीं है इसलिए हम समाजवादी आज अपने नेता अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए ये बेरोजगारी का दिया लेकर सड़कों पर निकले हैं जिसकी रोशनी से शायद कुंभकर्णी नींद में सो रही सरकार शायद होश में आये और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाये इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता राज किशोर शाक्य सरवन कुमार सविता जानू राजपूत प्रसून राज आनंद विजय सविता वसीम खान अर्पित गुप्ता हिमांशु कुमार कामरान खान अरविंद यादव विक्रम श्रीवास्तव अरुण कुमार राजकुमार नंदराम यादव धर्मेंद्र सोलंकी विमल कुमार सविता आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply