कानपुर । केंद्र सरकार की हठधर्मिता एवं मध्यम व निम्मन वर्गीय शोषण नीतियों के कारण पेट्रोल के दाम एतिहासिक उचाईयों पर है, इस स्थिति से निपटने के लिए फ़्री ई-रिकशा सेवा का शुभारंभ किया । सेवा के अंर्तगत सम्पूर्ण कानपुर ई-रिक्शों का संचालन किया गया । जिसमें किसी भी यात्री से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में बाबू पुरवा ईदगाह चौराहे पर समाजवादी पार्टी का झंडा दिखा कर ई-रिक्शा को रवाना किया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की मूल्य में वृद्धि की जा रही महंगाई के कारण आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है जनता की परेशानी को देखते हुए 1 माह के लिए निशुल्क ई रिक्शा जनता को सौंप दिया गया है जनता अपनी खर्चों में बचत कर सके । इस अवसर पर उज़मा इक़बाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसन सोलंकी कवलजीत सिंह,ऋषि पाल टीपु,एजाज,शाह,गौरव ठाकुर, एकलव्य उमर,फेज़ इक़बाल अफजल खान,सकील, फिरोज जावेद इनोवा,मुमताज, सिंपल सिंह मंसूरी, बादशाह, मो, शनवाज, लल्लू भाई, रफीक अंसारी,मुमताज मंसूरी, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply