कानपुर । बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधी भाइयों ने उन्हें रक्षा का वचन दिया शहर की विभिन्न बाजारों में राशियों की दुकानें सजी रही भाइयों की कलाई पर खूबसूरत से खूबसूरत राखी बांधने के लिए बहनों की राखी दुकानों पर भीड़ लगी रही । राखी बांधने के साथ बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई भाइयों ने उन्हें कृपया और उपहार देते हुए रक्षा का वचन दिया । इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आनंद शुक्ला ने ग्राम टिकरा जाकर बहन रेशू त्रिपाठी ने हाथों में राखी बांधी और समाज को भाई बहन के रिश्ते का संदेश दिया ।
Leave a Reply