
दानिश खान
कानपुर । 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद बर्रा बाईपास चौराहे एवं बर्रा विश्व बैंक के मुख्य चौराहों पर भाजपा नेता संदीप ठाकुर ( advocate )के नेतृत्व में सैकड़ों सम्मानित साथियों व कार्यकर्ताओं के साथ बुलडोज़र पर बैठक़र,सम्मानित क्षेत्रवासियों एवं राहगीरों को मिठाई खिलाकर,भगवा गुलाल लगाकर एवं पटाखे जलाकर ख़ुशी व्यक्त की गयी !! व जय श्रीराम के नारे लगाए गए वह लोगों को बधाई दी गई।इस दौरान मुख्य रूप से कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश तिवारी जी,लायर्स के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी, एडवोकेट आलोक सिंह जी,समाजसेवी सुनील ब्रह्माचारी जी, एडवोकेट अखिलेश सिंह जी,बबलू मिश्रा जी,संजीव सिंह जी,पंकज ठाकुर जी,परमजीत सचान जी,अनु पांडेय जी,श्यामू पंडित जी,अनिल सैनी जी,दीपक ओझा,छोटू पंडित,मदन उमराव एवं सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहें !!
Leave a Reply