चढ़ चेतक पर तलवार उठा.. रखता था भूतल पानी को
राणा प्रताप सिर काट काट..करता था सफल जवानी को
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने भारत के महान योद्धा वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती पर अपने रक्त से प्रताप की मूर्ति को तिलक लगाने के साथ-साथ सभी सदस्यों को रक्त का तिलक लगाया और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया । मिश्रा द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से महाराणा प्रताप ने कभी हार नहीं मानी उसी प्रकार से हम भारतवासी भी इस वैश्विक महामारी में हार नहीं मानेंगे । उन्होंने आगे कहा कि हमारा पूर्ण विश्वास है कि हम लड़ेंगे और महामारी से विजय भी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा नवीन अग्रवाल ,अमर सिंह चौहान अमित जयसवाल, द्वारिका प्रसाद जायसवाल ,आकाश जायसवाल निशित जयसवाल,आयुष पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply