
कोरोना काल में बचा चुके है 30 जिंदगियां 90 परिवार का करते रहे भरण-पोषण
वाराणसी । कोरोना काल में लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगों की जान बचाने वाले मरियम वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद अनवर हुसैन सिद्दीकी उर्फ अन्नू को आज भारतीय समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अली के अर्दली बाजार स्थित आवास पर सर्वसम्मति से भारतीय समाज दल का राष्ट्रीय महासचिव चुन लिया गया। इसकी घोषणा करते हुए भासद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल सरोज ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मोहम्मद अनवर हुसैन सिद्धिकी उर्फ अन्नू को यह जिम्मेदारी उनके द्वारा जनहित में किये जा रहे निरन्तर सराहनीय कार्य के मद्देनजर दिया गया है। उम्मीद है की वह
• अपने चार पहिया वाहन को बना दिये थे निःशुल्क आक्सीजन युक्त एम्बुलेंस पार्टी हित और समाज हित के लिए नित्य प्रतिदिन अच्छे कार्य करते रहेंगे। बताते चलें कि मोहम्मद अनवर हुसैन सिद्दीकी उर्फ अन्नू की खुद की वाराणसी में मरियम मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट है जिसके माध्यम से वह गरीबों, वंचितों, असहाय, लाचार और बीमारों की यथासम्भव मदद करते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्य को बताने की आवश्यकता नहीं है इसका जीता जागता उदाहरण रहा है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी निजी चार पहिया वाहन को आक्सीजन से लैस करके उसे एंबुलेंस बना दिया था जो 24 घंटे निःशुल्क सेवा में लगा रहा। यही कारण है की ऑक्सीजन युक्त इनके चार पहिया वाहन और संस्था के कार्यकताओं की अथक और कार्यकताओं अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप कोरोना काल
में लगभग 3 दर्जन से अधिक बीमारों की मदद करके जान बचाई जा सकी। मोहम्मद अनवर पूरे कोरोना काल में अपने संस्था के कार्यकताओं के साथ लगभग 90 से अधिक परिवार की भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी उठाये हुए थे, जिसका सारा खर्च वह खुद के पैसों से कर रहे थे।
भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल सरोज ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हमें विश्वास ही नहीं पूरी उम्मीद है कि मोहम्मद अनवर हुसैन सिद्दिकी उर्फ अन्नू पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए पार्टी के जनाधार को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही इस को सर्वोपरि बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी हित एवं देशहित में कार्य करते हुए जनाधार को बढ़ाएंगे। पार्टी बड़े ही विचार विमर्श के याद आज उन्हें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त करती है जो काफी गौरवान्वित का विषय है। इस मौके पर मुख्य रूप से भासद के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अली, रविकांत मास्टर राष्ट्रीय महासचिव, नीतू किन्नर राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर कल्याण संघ भारत, लवली मिश्रा किन्नर, मोहम्मद आसिफ एवं इरफान अली समेत कई लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply