कानपुर । उ0 प्र0 खाद्य पदार्थ उ व्या मंडल के पदाधिकारियों ,नौबस्ता गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों व अढतियों ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करने की मांग को लेकर राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद ,उ प्र के संभागीय उप निदेशक प्रशासन अजीत सिंह का घेराव करके ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों ने सुझाव दिया कि मंडियो के अंदर मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके प्रति कुंतल के हिसाब से मेंटिनेंस चार्ज लेकर मंडी समिति की व्यवस्थाएं को चलाया जाए ,उप निदेशक प्रशासन ने ज्ञापन को मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।उ0प्र0खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई के नेतृत्व में चकरपुर सब्ज़ी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा,सत्यप्रकाश गुप्ता,गोपाल शुक्ल,रजत गुप्ता,आशीष त्रिपाठी,मनोज द्विवेदी,गोपाल वर्मा,राजेन्द्र मिश्र,आनंद मिश्र, ओमप्रकाश गुप्ता,राजकुमार जायसवाल,अनीश शुक्ल,जितेंद्र शाक्य,सुरेश राठौर,आशीष गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,राहुल गुप्ता, श्रीकांत शुकला,राजन ओमार,सुनील गुप्ता,महेश गुप्ता,बबली ओमर,अजय गुप्ता,शिव कुमार साहू,सोनू गुप्ता,श्रीकांत शुक्ल,अशोक गुप्ता,श्यामजी गुप्ता,सोनी गुप्ता,राजा गुप्ता, विनोद गुप्ता,छाने आदि नौबस्ता गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों व अढतियों ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे” कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करने की मांग* को लेकर राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद,उ प्र के संभागीय उप निदेशक प्रशासन अजीत सिंह का घेराव करके ज्ञापन सौंपा।उ0प्र0खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद के संभागीय उप निदेशक प्रशासन अजीत सिंह से विस्तृत वार्ता में बताया कि हम व हमारा संगठन भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे”कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने का स्वागत करते है! जिससे प्रदेश में मंडियो का स्वरूप समाप्त हो रहा है! साथ मे सुझाव दिया कि मंडियो के अंदर मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके गल्ला व सब्ज़ी में 5 रु प्रति कुंतल और दलहन ,तिलहन व फल में 10 रु प्रति कुंतल मेंटिनेंस चार्ज लेकर मंडी समिति की व्यवस्थाएं को चलाया जाए जिससे मंडी के व्यापारियों को भी राहत मिल सके ।
उ0प्र0खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई ने कहा कि नौबस्ता की गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी सहित पूरे प्रदेश की 220 मंडियो में व्यापार समाप्त होता जा रहा है ।मंडियो के व्यापारी धीरे धीरे मंडियो के बाहर व्यापार करने की ओर बढ़ रहे है इसलिए मंडियो के स्वरूप को बचाने के लिए मंडियो के अंदर मंडी शुल्क पुर्णतया समाप्त कर दिया जाय तभी मंडियो का व्यापार व व्यापारी बचेगा।संभागीय उप निदेशक अजित सिंह ने आपके ज्ञापन को मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और मंडी शुल्क घटाने पर विचार चल रहा है और मेंटीनेंस चार्ज के सुझाव को भी मंडी परिषद में बताएंगे।
Leave a Reply