कानपुर । लोकतांत्रिक जनता दल व मलिन बस्ती विकास मंच के तत्वाधान में मलिन बस्ती सुकखो देखी का हाता जरीब चौकी के निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल जनता दिवस पर केडीए उपाध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि मलिन बस्ती 87/5 सुकखो देखी का हाता हीरागंज जरीब चौकी कानपुर नगर में स्थित है जोकि मलिन बस्ती अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत घोषित एवं अधिग्रहीत हाता है जिस पर केडीए अधीन मालिकाना हक है इसके बाद भी अपने को तथाकथित अपने आप को उक्त खाते का मकान मालिक बताते वाले नीरज गुप्ता निवासी हटिया द्वारा बस्ती में निवास करने वाले लोगों का किराया नाम पर उत्पीड़न करते रहते हैं धमकी देते हैं कि उक्त संपत्ति हमारी है मुझसे रजिस्ट्री करवाओ वरना न्यायालय के द्वारा आपका मकान खाली करवा लेंगे केडीए के मालिक बस्ती विभाग की ओर से मालिकाना हक दिया जाना विचाराधीन है । बस्ती में निवास करने वाले लोगों को मालिकाना हक दिलाने जाने के आदेश करने की मांग की गई ताकि भू माफियाओं के प्रकोप से बचा जा सके केडीए की संपत्ति सुरक्षित रहे भू माफिया नीरज गुप्ता के खिलाफ सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति बता कर किराया वसूली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग पर केडीए उपाध्यक्ष ने 15 दिनों में जांच पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । ज्ञापन के दौरान प्रदीप यादव संतोष साहू मनोज कुमार बदाम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply