अनीस खान
कानपुर । शहर के थाना बाबूपुरवा के अजीतगंज क्षेत्र स्तिथ महमूदिया मस्जिद के मौलाना अंसार एव उन की टीम द्वारा लॉकडाउन के पहले से ही गरीब व ज़रूरतमंदों को हर शुक्रवार (जुमा) शाम खाने की व्यवस्था की जाती थी ।
आज शुक्रवार होने के कारण अपनी इस नेक चलन को कायम रखते हुए महमूदिया मस्जिद के गेट पर गरीब और ज़रूरतमन्दों को खाना दिया गया।
कोविड19 के चलते टीम के लोग लॉक डाउन एव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं एव दूसरों को कराते हुए नज़र आये तो वहीं खाना पाए लोगों के चहेरे पर खुशी दिखी तो वहीं पूरी टीम को दुआएं भी देते रहे ।
ये टीम ऐसे आम दिनों में ज़रूरतमन्दों को खाना मुहैय्या करा रही थी । लेकिन जब लॉक डाउन के कारण शहर में आटे के कालाबाज़ारी चल रही थी व दुकानों में आटा 35से40₹ में बिक रहा था जब ये टीम अपने क्षेत्र के लोगों को 25₹ किलो के हिसाब से आटा मुहैय्या करा कर अपने क्षेत्र के लोगो को राहत पहुचाई । इन के इस नेक कार्य को देखते हुए क्षेत्र के बड़े इन को दुआएं दे रहे हैं
बड़ो एव ज़रूरतमन्दों की दुआएं से ही इस टीम ने कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते ज़रूरत मन्दों की परेशानी को समझते हुए टीम के सभी सदस्यों ने ये फैसला लिया कि प्रतिदिन गरीबों,ज़रूरत मन्दों के घर घर जाकर राशन के पैकेट दिए जाएं । पैकेट में आटा,चावल,दाल,तेल,आदि आवश्यक वस्तुएं टीम के लोग प्रतिदिन घर घर पहुचा रहे हैं ।
मस्जिद के कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं में- मौलाना अंसार,नईम सिद्दीकी,आरिफ खान, मो.इस्लाम,मो.आदिल,बादशाह,मो.हसीब आदि उपस्थित रहे
Leave a Reply