★ महामहिम राष्ट्रपति क़े कानपुर आगमन पर रोके गए ट्राफिक मे फंस कर बीमार महिला की हुई थी मौत
★ एक सब इंस्पेक्टर व तीन सिपाहियों क़ो निलंबित कर कमिश्नर ने दिया जाँच क़े आदेश
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
बता दें कि राष्ट्रपति के कानपुर आगमन के दौरान गोविंदपुरी पुल पर रोके गए ट्रैफिक में करीब 45 मिनट महिला उद्यमी वंदना मिश्रा फंसी रहीं। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई। जाम खुला तो करीब सवा घंटे देरी से अस्पताल पहुंच सकीं। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों क़ा य़े भी कहना था की 10मिनट पहले आ जाती तो शायद बच जाती जान अब इस मामलें में कार्रवाई हुई है । इस मामले में पुलिस आयुक्त ने एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है । यही नहीं, पुलिस कमिश्नर और डीएम महिला उद्यमी के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि में शामिल हुए और राष्ट्रपति का संदेश भी पहुंचाया ।जब राष्ट्रपति को इस बात की खबर लगी थी, तो काफी दुखी हुए थे और उन्होंने दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को उनकी शोक सवेंदना परिवार तक पहुंचाने को कहा था । जिसके बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने माफी मांगी थी और जिलाधिकारी आलोक तिवारी महिला उद्यमी के परिजनों से भी मिले थे. पुलिस ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की भी बात कही थी. इसके बाद पुलिस कमिश्नर की तरफ से मातहतों को सख्त निर्देश दिए गए हैं
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा के लिए नागरिकों को दिक्कत न हो, मेडिकल आपात स्थिति में तो बिल्कुल भी नहीं. व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ऐसी पुनरावृत्ति न हो । इस बीच निर्देश से अधिक समय तक ट्रैफिक रोकने पर सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार व तीन सिपाहियों को निलंबित किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है. जांच की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी साउथ को सौंपी गई है. यही नहीं, राष्ट्रपति के आदेश के बाद डीएम और पुलिस कमिश्नर महिला उद्यमी के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि में शामिल हुए । यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के संदेश को भी पीड़ित परिवार तक पहुंचाया ।
Leave a Reply