हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे नागरिकों को भोजन वितरित किया गया इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि आज उनके द्वारा विजय नगर शास्त्री नगर काली मठिया फजलगंज बर्रा नौबस्ता गोविंद नगर गुजैनी दबौली क्षेत्र में भोजन वितरण किया गया ट्रस्ट का उद्देश कोई भी इंसान भूखा न सोए इस पर आधारित है रामनरेश के मुताबिक पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर भूखे असहाय लोगों के लिए मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट भोजन पेयजल की व्यवस्था कर पहुंचा रही है अगर नगर में किसी भी नागरिक को भोजन की आवश्यकता हो तो हो 9935891199 पर संपर्क कर भोजन प्राप्त सकता है लोगो को फ़ोन के माध्यम से भोजन पहुचाया अध्यक्ष रामनरेश के मुताबिक जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक मां भगवती की असीम अनुकंपा से भोजन इसी तरह गली गली मोहल्ले मोहल्ले घर-घर में पहुंचाने का कार्य मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता करते रहेंगे अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा गंगा बैराज पर एक विशाल महामाई मां दुर्गा का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है इस दौरान कोषाध्यक्ष मंजू देवी,सुजीत सिंह चौहान,अतुल मिश्रा,अमित,अभिषेक द्विवेदी,राजेंद्र प्रधान,सतीश शुक्ला,अभिषेक तिवारी,डॉक्टर एसएन सिंह राजकुमार गुप्ता,संजीव वर्मा,अजय चौरसिया,महेश सिंह राठौर,संजय लाला,भानू यादव,मनोज भदौरिया,संतोष सिंह सत्यनारायण गुप्ता,हरविंदर सिंह,छोटू,मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply