कानपुर । बार एसोसिएशन हाल में कोरोना बीमारी के कारण माता पिता के दिवंगत होने से बेसहारा हुए नाबालिग बच्चों का सहारा बनकर उनको पालने वाले अधिवक्ता पी के पांडे का अभिनंदन किया गया।
सर्वप्रथम अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने माला पहनाकर पांडे जी का स्वागत करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा सहृदयता की मिसाल पेश करता रहा है और उसी को आगे बढ़ाते हुए प्रेम कुमार पांडे ने कोरोनावायरस से माता पिता के दिवंगत हो जाने से उनके बेसहारा हुए बच्चों का सहारा बनकर सहृदयता की मिसाल पेश की है । प्रेम कुमार पांडे ने बताया कि हमारे किराएदार राजेश मिश्रा व गीता मिश्रा दोनों की कोरोना से हैलट में मृत्यु हो गई थी । सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने कहा कि मानवता की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले प्रेम कुमार ने अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनकर समाज को मानवता की नई दिशा देने का कार्य किया है उनके सम्मान से लोगों को बेसहारों का सहारा बनने की प्रेरणा मिलेगी। बेसहारों का सहारा बनकर उभरे वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार पांडे के कार्य से संपूर्ण अधिवक्ता समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है पंडित रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि प्रेम कुमार का सम्मान सभी सच्चे समाजसेवियों का सम्मान है और अभिनंदन समारोह में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से राम आश्रय त्रिपाठी, नमन गुप्ता पूर्व संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन अवध किशोर त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन संजीव कपूर दानिश कुरैशी, राहुल गुप्ता मो इम्तियाज, सतीश त्रिपाठी, शाहिद जमाल, मोहित शुक्ला, अंकुर गोयल आदि रहे
Leave a Reply