कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे को स्वरूप नगर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ घर पर ही किया नजरबंद वही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने एसीपी महेंद्र सिंह को 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम का दीया जिसमें यह मांग की गई कि इस करोना महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी उनके परिवार की जीविका के लिए मुआवजा राशि दी जाए । साथ ही इस महामारी में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर कार्रवाई की जाए और इस आपदा में कफन चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए दंडित किया जाए । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि इस महामारी में अधिकांश परिवारों के जीविका चलाने वाले परिवार के मुखिया की मृत्यु दुखदाई है ऐसे परिवार जनों के सामने जीविका का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है अतः इस महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी मुआवजा राशि दी जाए । कार्यालय में नजरबंद किए जाने में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, राकेश रावत, ऋषि दुबे, हरि कुशवाह, दीपू पांडे मौजूद रहे ।
Leave a Reply