कानपुर । परम श्रद्धेय डा श्याम जी मेहरोत्रा का 17 वां स्मृति समारोह सुमिरन भजन संध्या का आयोजन जी एन के शिशु मंदिर कालेज के प्रांगण का आयोजन सिविल लाइन मे किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत डा श्याम जी मेहरोत्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद अध्यक्ष मूल चंद सेठ ने दीप प्रज्वलित किया । उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने भजन ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पायलिया पर ताली बजाने पर मजबूर किया ।
भजन गायक मनोज मिश्रा ने मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली व सत्येंद्र मिश्रा मन लगा मोना यार फकीरी व जी एन विधा मंदिर के प्रधानाचार्य मानव जीवन व्यर्थ करो ना फिर न मिलने वाला पर आये अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर किया ।मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया ।
इस समारोह में प्रमुख रूप से मूल चंद सेठ, सुरेन्द्र मेहरोत्रा, शशि मेहरोत्रा, सौम्या मेहरोत्रा, परीक्षित मेहरोत्रा, अवधेश कटियार, श्री नारायण मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, प्रभाकर उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, भगवत जोशी, विनय द्विवेदी, रामेंद्र मिश्रा, अर्चना बाजपेई,
आदि लोग मौजूद रहे रहे ।
Leave a Reply