कानपुर । आला हजरत मौलाना अहमद रजा बरेलवी अलैहिरहमा एक शिक्षक धार्मिक औ पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्ल औलिया और सूफी से मोहब्बत करने वाले परिवारों में सन 1856 में पैदा हुए बचपन से ही पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और शिक्षा से अत्यंत लगाओ था उक्त विचार जलसा के सरपरस्त मौलाना मोहम्मद मेहताब आलम कादरी मिस्बाही शहरी अध्यक्ष ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल न मदरसा अहले सुन्नत गुलशन ए रजा के तत्वधा मैं आयोजित बज़्म में राजा जलसा के वक्त किया मौलाना ने कहा आज जमाने को इमाम अहमद रजा आला हजरत बरेलवी चाहिए समाज में फैली हुई बुराइयां और बेदीन का फितना खत्म हो सक आज हर घर में कुरआनी शिक्षा और पैग़ंबरे ए इस्ला सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सरीत आपक शहजादी खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा की सीरत जीवानी और आला हजरत बरेली के पैगा को पहुंचाने की जरूरत है नई नस्लों को हुसैनी किरदार से जोड़ने और बेटियो को इमामे हुसैन रजिअल्लाहोअन्हो क मां खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा रजि की सीरत से सवारने को जरूरत मौलाना ने कहा बड़ा खेद होता है कि भोली भाली इस्लामी ख्वातीन दुश्मन के फरेब म आक बेदीन की शिकार होती जा रही है उन्हों धर्म के प्रति जागरूक करने क सख्त जरूरत ह मौला ने कहा कि बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशी आले रसूल सैयद मीर मोहम्मद ताहिर ए मिल्लत रजि का से रुखसत होना मुसलमानों के लिए बड़ा दुख का सबब है आप अखलाक ए नबी सल्लल्लाहु वाले वसल्लम के पैकर थे हर व्यक्ति से मिलने का अंदाज इतना निराला था हर कोई आपको अपना करीबी समझता था आप आला हजरत बरेली के सच्चे सौदाही उनकी सोच व उनकी फिक्र के प्रचारक थे मौलाना मुर्तुजा शरीफी मेस्बाह ने आला हजरत बरेलवी की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा की आपकी सोच व फिक्र अत्यंत गहरी थ आपकी सोच को पाने के लिए इतनी गहरी निगा की जरूरत है महदिदस ए बरेलवी अनुवाद किया हुआ पवित्र कुरान व उर्दू तर्जुमा कंझुल इमान मुसलमानों के लिए ईमान व अकीदा की हिफाजत का मजबूत किला है इससे पूर्व जलसे की शुरुआत कुरान मजीद की तिलावत से हाफिज व कारी मौलाना अनंवार खान कादरी ने किया जिसे की अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद नजमुद्दीन कादरी ने किया -जब की जलसे का संचालन मौलाना मोहम्मद उमर कादरी और शब्बीर अशरफी कानपुरी ने अंजाम दिय जलते का समापन सलातो सला मिष्ठान वितरण और मुल् अमन व सलामत के लिए और करोना जैसी महामारी की हिफाजत के लिए दुआ की ग इस अवसर प मुख्य रूप स मौलाना इस्हाक मौलाना मोइनुद्दी मौलाना गुलाम हसन मौलाना मुकीम उर रहमा हाफिज जीशान मास्टर इकबाल नूरी हशमत नूरी इरफान आद मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Leave a Reply