इसकी रोकथाम के लिए उलमा का सहयोग लेकर चलाया जाएगा बड़ा अभियान
दानिश खान
कानपुर 12 दिसंबर 2021 को कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में इसलाह ए माशार के संबंध में कुली बाजार स्थित कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समाज की शादी बारात मे लगातार बढ़ती नई-नई रस्म व रिवाज के ताल्लुक से चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि शादी और बारात में रस्मो के नाम पर बुराइयां फैलाई जा रही है लाखों रुपया फिजूल खर्च कर गुमराही को दावत दी जा रही है अब तो हद हो गई औरतें रोड पर बारात के साथ साथ चल रही है वक्त रहते इस को रोका जाए नहीं तो पूरी मुस्लिम कौम रुसवाई का सामना करेगी मीटिंग में मौजूद संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि लगातार मुस्लिम समाज के अंदर बढ़ती कुरीतियों और नई नई रस्मों के कारण शादी बारात मे फिजूलखर्ची कर निकाह को मुश्किल बनाया जा रहा है इस्लाम निकाह को आसान बनाने का संदेश देता है इसी तरह लगातार शिकायतें मिल रही है कि अब एक नई रस्म चल पड़ी है कि कुछ ना समझ लोग बारातों में मुस्लिम समाज की औरतों को भी रोडो पर लेकर घूम रहे हैं हद तो यह है कुछ बारातो में देखने को मिला है औरतें बारात के साथ साथ रोडो पर डांस कर रही हैं यह हमारे समाज के लिए बहुत ही शर्मसार करने वाला काम है इसके लिए शहर काजी का सहयोग लेते हुए उलेमाओं के साथ बैठक कर मस्जिदों के इमामो को साथ लेकर बड़ी मुहिम चलाई जाएगी इसको लेकर कुल हिंद जमीअतुल आवाम के लोग शहर के अलग-अलग इलाकों मे जाकर लोगों को जागरूक करेंगे जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान भी किया जाएगा मीटिंग में मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान मोहम्मद आरिफ अत्तारी रजवी आमिर कुरेशी शाहिद रजा फैजान अत्तारी मोहम्मद अजीम आरिफ रजा हाफिज शरीफ मोहम्मद नसीम शीशे वाले इस्लाम खान चिश्ती मौलाना जाकिर हुसैन ताशिफ खान शाहिद खान लालू मोहम्मद शारिक शमी अहमद पप्पू हाफिज दानिश बरकाती आदि लोग मौजूद रहे|
Leave a Reply