कानपुर । विकलांग एसोसिएशन द्वारा आयोजित विकलांग सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर में 16 विकलांगजनो ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया । शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण,रेलवे रियायति प्रमाण पत्र,रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड, विकलांग पेन्शन,कृतिमअंग उपकरण,दुकान संचालन ऋण योजना, विकलांग विवाह पुरस्कार योजना व सरकारी योजनाओ के फार्म भी भरे गये।यह जानकारी विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दी है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह कुछ शर्तो के साथ शुरू करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जो दिव्यांग सामूहिक विवाह व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं वो 9838111506 पर व शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया मे प्रत्येक रवीवार को लगने वाले शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा,जौहर अली, अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे ।
Leave a Reply