कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज, ऊँची सड़क में दुआ का एहतिमाम किया गया।
ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह के दरबार मे हाज़री देकर आयते करीमा का विरद कर दुआ हुई जिसमे ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन-हुसैन, अली असगर, अली अकबर, गरीब नवाज़ के सदके मे आफत की बारिश के कहर से बचानें, जान माल की हिफाजत फरमाने, बारिश मे फसे लोगो की मदद करने, मुल्क सूबे शहर मे अमनो अमान कायम रहने, मुल्क मे खुशहाली तरक्की देने, फिरकापरस्त ताकतों के खात्मे की दुआ गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर की गयी। ऐ अल्लाह हम सबसे इम्तिहान न ले हम तेरे इम्तिहान के लायक नही हम सब पर रहम कर हम सब पर करम कर दुआ मे मौजूद सभी लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।
दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, अबरार वारसी, मोइनुद्दीन चिश्ती, हाजी गौस रब्बानी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ शकील अहमद, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद फाजिल चिश्ती, साहिबे आलम, मोहम्मद हफीज़, अफज़ाल अहमद, एजाज रशीद, मोहम्मद राहिल, गुफरान मजीद आदि मुख्य थे ।
Leave a Reply