कानपुर । लगातार अहीर रेजिमेंट की माँग को सक्रियता से उठाने वाले एवं मौजूदा समय में यादवो की हित्त में आवाज़ बुलंद कर लड़ने वाले युवा संघर्षशील चेहरे मिहिर यादव को अखिल भारतवर्षीय युवा प्रकोष्ठ यादव महासभा का कानपुर ग्रामीण का अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश यादव द्वारा नियुक्त किया गया है । जिससे यादव समाज में ख़ुशी की लहर देखने को मिली ।
मिहिर यादव ने बात चीत में बताया मौजूदा सरकार में यादवों पे लगातार हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ यादव महासभा अब चुप नही बैठेगी और हम जल्द ही ज़िलाअधिकारी कानपुर के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराएँगे की किस तरह यादव समाज इस सरकार में शोषित है और उनको अपने हक़ और अधिकारो से वंचित रखा जा रहा । हमार शोषण नही रुका तो यादव महासभा पूरे प्रदेश में तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा ।
Leave a Reply