युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान अधिवक्ता समाज का अभिमान है
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कानपुर के युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया । कानपुर कचहरी स्थित संघर्ष समिति के कार्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित युवा अधिवक्ता सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने प्रमुख युवा अधिवक्ताओं संजय सिंह शिवाकांत दीक्षित कमर रूमी विजय सागर और लोक अदालत में एक ही दिन में 2200 मुकदमों को निस्तारित कराने वाले अम्बरीष मिश्रा का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा आज के युवा अधिवक्ताओं में बढ़ते हुए विधिक ज्ञान को देख संपूर्ण अधिवक्ता समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान हमारा अभिमान है युवा अधिवक्ताओं में विधि का अधिकाधिक ज्ञान और नित नई आने वाली विधि व्यवस्थाओं की जानकारी के प्रति बढ़ती लालसा युवा अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य को इंगित कर रही है युवा अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का उद्देश्य आने वाले नवागंतुक अधिवक्ताओं को ज्ञान के प्रति प्रेरित करना है
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से रामाश्रय त्रिपाठी, बी एल गुप्ता, मो तौहीद, द्वारिका नाथ त्रिवेदी, फरोग आलम, संजीव कपूर, अंकुर गोयल, दानिश कुरेशी, मो इम्तियाज, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।
Leave a Reply