कानपुर, आज उत्तर प्रदेश सिद्दीकी जमात (रo) यू0पी0एस0जे शाख़ कानपुर नगर कमेटी की एक अहम बैठक गरीब नवाज़ गेस्ट हाउस बांस मंडी में रखी गई, जिसमे मुख्य अतिथि के स्टेट जनरल सेक्रेटरी,रियाज़ अहमद सिद्दीकी थे, बैठक की अध्यक्षता शाख़ कानपुर के अध्यक्ष तौसीफ़ अहमद सिद्दीकी ने की,यू0 पी0 एस0 जे मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मरकज़ के तयशुदा प्रोग्राम डाटा कलेकशन (मर्दुमशुमारी) को यू0पी0एस0जे के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कानपुर में शुरू कर दिया गया है । जिसका शुभारंभ स्टेट जनरल सेक्रेटरी जनाब रियाज़ अहमद सिद्दीकी साहब ने अपने परिवार के 6 फार्म भर कर और नगर कमेटी को आज ही सौंप कर कर दिया है, कानपुर मे फार्म वितरण केन्द्र नगर व केंद्रीय पदाधिकारियों के निवास या व्यवसायिक स्थलों को कर दिया जायगा, जिसकी सूचना बाद मे दे दी जायेगी,
साथ ही मर्कज़ी दफ्तर को खोलने पर सहमति बन गई है, और फिलहाल अस्थायी रूप से कानपुर शाख़ को भी अपने काम के लिये उनके अनुरोध पर कुछ जगह दिये जाने पर एडवाइजरी बोर्ड के साथ मशवरा करने का आस्वाशन रियाज़ भाई ने दिया है, जिसके बाद कानपुर शाख़ का भी काम मर्कज़ी दफ्तर मूलगंज से होने लगेगा । साथ ही यू0 पी0 एस0 जे0 के कौम की भलाई, मदद और फलाह व बहबूदी के एजेंडे को रफ़्तार दी जायेगी, बैठक का संचालन ख़ालिद सफवी सिद्दीकी साहब ने की । मीटिंग में प्रमुख रूप से रियाज़ अहमद सिद्दीकी हनीफ़ फ़ैज सिद्दीकी साहब, शाहिद हबीब सिद्दीक, हाजी जमील सिद्दीकी, हाजी चाँद मोहम्मद चंदू , इमरान ज़रदारी एडवोकेट, अब्दुल हामिद सिद्दीकी, ख़ालिद सफवी सिद्दीकी, नफीसुललाह सिद्दीकी, मोहम्मद फ़ैज सिद्दीकी (फ़ैजू भाई), सलामतउल्ला सिद्दीकी मौज़ूद रहे ।
Leave a Reply