
सूरज कश्यप
कानपुर । आगामी चुनाव को लेकर चल रहे घमासान अब अपने चरम पर दिखाई पड़ रहा है चाहे वार्डो में पार्षद पद की लड़ाई हो यह शहर में महापौर को लेकर सभी जगह अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोग अपना-अपना जोर आजमाइश करने में लगे हुए हैं । चुनाव प्रचार का अंतिम रविवार प्रत्याशियों के लिए अहम दिन माना जा रहा है । रविवार को लगभग सभी प्रत्याशी जनता के समक्ष शक्ति प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं सपा,बसपा,भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी इस भागदौड़ में सत्ताधारी पार्टियों को भी पिछड़ते नजर आ रहे हैं । सालों से वार्ड में अपना कब्जा जमाने वाले पार्षदों को भी पिछाड़ने का दावा इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है । जहां निर्दलीय प्रत्याशी जनता का मन लुभाते नजर आ रहे हैं तो वही सत्ताधारी पार्टी में आपसी कलर की बात इन दोनों सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है हकीकत क्या है ये तो पार्टी के आला अधिकारी ही जानते हैं पर सोशल मीडिया इन दिनों हर किसी की पोल पट्टी खोल कर रखने का काम कर रही है ।
इन वार्ड में राज नेताओं की रहेगी खास नजर
पनकी रतनपुर मस्वानपुर रावतपुर,उस्मानपुर,काकादे व,चमनगंज,बेगमगंज,रायपुरवा,जूही परम पुरवा,किदवई नगर,बर्रा,नौबस्ता, बादशाही नाका,फिलखाना,मालरोड ये सभी जगह कानपुर के गढ़ माने जाते है शहर के दिग्गज नेताओं की नजरे सदैव ही इन जगहों से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों पर टिकी रहती हैं। क्योंकि इन वादों से जीतने वाले प्रत्याशी आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ा फेरबदल करने की दमखम रखते हैं । जिसके चलते शहर के दिग्गज नेताओं की नजरें इन मुख्य जगह पर बनी रहती हैं। रतनपुर पनकी वार्ड 50 से वैसे तो सपा,बसपा,भाजपा और कांग्रेस के साथ कई निर्दलीय पार्षद पद की दावेदारी कर रहे हैं पर रतनपुर पनकी की जनता की माने तो जनता को केवल दो ही मुख्य लोगों के चुनाव के नतीजे जानने में रुचि है जो पूर्व में दो बार पार्षद रह चुका दुबे परिवार है तो वही दूसरी ओर पहली बार चुनाव लड़ रहे निर्दली प्रत्याशी भी दुबे समाज का कद्दावर नेताओं में से एक बताया जा रहा हैं। वैसे तो वार्ड 50 में हाथी,साइकिल,पंजा,कमल सभी खुद को मजबूत प्रत्याशी मन रहे है पर क्षेत्रीय जनता इस बार परिवर्तन का मन बनाने की बात कहते हुए नए सूरज को उगने की बात कर रही हैं। वैसे जनता की बात जनता ही जाने फिलहाल चुनावी नतीजों का इंतजार आगामी 13 मई को होगा खत्म ।
Leave a Reply