
राज जिम के बैनर तले कानपुर में हुआ MR. MISS & MRS KANPUR GLAMOUR 2022 सीजन 02 का चौथा ऑडिशन
दानिश खान
कानपुर । मिडास परिवार के बैनर तले 09/01/2022 को आयोजित हो रहे मिडास परिवार की चतुर्थ वर्षगांठ के बैटल रॉउन्ड भव्य कार्यक्रम / फिनालय का आठवा ऑडिशन आज बर्रा -2 स्थित मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में राज जिम द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा, मुख्य अतिथि के रूप मे सत्येन्द्र अंदाज , शोभा मिश्रा, कृष्णा शर्मा, आयोजक राज झा, सुरेन्द्र शर्मा, दिवा मौर्या, अशोक श्रीवास्तव आदि ने किया।
मॉडलिंग के जज़ अमन शिवहरे एवं खुशबू सिंह डांसिंग के जज आशिक राने और सिंगिंग में जज आकांक्षा गुप्ता ।
एंकर के रूप मे देव नेगी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई….
कानपुर से हर्ष यादव ने अपनी सुरीली गायकी से सबका मन मोह लिया।
डांसिंग मे सिमरन मिश्रा, सलोनी, प्रगति शर्मा, विशाल गौतम एवं गरिमा सिंह आदि ने ख़ूब तालियां बटोरीं।
वहीं मॉडलिंग में सत्यम सिंह, प्रीति सिंह, राधिका एवं सिमरन मिश्रा आदि ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। शाम 04:30 बजे तक चले ऑडिशन में लगभग 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इवेंट डायरेक्टर राज झा ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत और सम्मान करते हुए सभी टैलेंट्स का उत्साहवर्धन किया।
Leave a Reply