सय्यद आरिफ/अतये रसूल
मुम्बई । कोरोना काल मे इंसानियत को जिंदा रखने वाले जन विकास फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष राजीव वर्मा को लोकांची शक्ति सेवा संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया ।
कोविड-19 के आपातकालिन स्थिती में मुंबई के अनेक क्षेत्रो में असहाय, जरूरतमंदो के लिए सेवा कार्य करने हेतू कोरोना वीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महमुद खान,संस्थापक वाहिद खान,कोषाध्यक्ष रियाजुल्ला चोधरी,सदस्य नासिर खान,हकीकुल्ला खान समेत कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply