कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं को उनके घरों में ही कैद कर दिया तो कुछ ने पुलिस को धता बताकर विरोध प्रदर्शन की कोशिश की जिसके कारण उनकी पुलिस से झड़प हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सामग्री वितरण करने के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
जिसको लेकर प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा कर रही समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार अज्जू ने सरकार की नीतियों के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नगर आगमन पर विरोध प्रदर्शन करना था,जिसकी भनक जिला प्रशासन को लगने पर जिला प्रशासन ने उनको उनके ही निवास पर नज़र बंद कर दिया ।
Leave a Reply