पुलिस रेल कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने दम ख़म लगा कर फंसे ट्रक क़ो रेल पटरी से हटाया-सभी ने ली राहत की सांस
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पेशल ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस उन्नाव के जैतीपुर रेलवे क्राॅसिंग पर पहुंचने से करीब 30 मिनट पहले ट्रक फंसने से अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने धक्का देकर ट्रैक्टर खींच कर ट्रैक खाली कराया।
लखनऊ । पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय हुआ कुछ यूं जब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंशियल ट्रेन लखनऊ जा रही थी ! कुछ ही देर पहले एक ट्रक जैतीपुर रेलवे क्रासिंग पर बीचो-बीच आकर फंस गया ! यह देख कर पुलिस सहित रेल प्रशासन की सांसें थम गई ! अजगैन पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्थानीय लोगो के सहयोग से “जोर लगा के हईशा ” कहते हुए पूरे दमखम के साथ ट्रक को पीछे किया ! और गेट मैन ने फाटक बंद किया ! फाटक बंद होते ही उन्नाव प्रशासन ने राहत की सांस ली ! जिस वजह से प्रेसिडेंशियल ट्रैन कुछ देर के लिए लेट हो गई !
Leave a Reply