कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल कानपुर नगर के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल का 145 वॉ जयंती मूलगंज स्थित प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गयी । सरदार पटेल महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया पटेल ने संगठन बनाने व उसे संगठित कर चलाने की क्षमता थी । वह खादी प्रेमी थे । गांधीजी के आंदोलनों के वास्ते जमीन बनाने का काम करते थे । वह उस समय किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत में लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है । नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि सरदार पटेल कृषक परिवार के थे उनमें बचपन से ही नेतृत्व करने की क्षमता थी स्कूल के दिनों से ही अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे जैसे कि किताबों का धंधा करने वाले अध्यापकों के खिलाफ मुहिम चलाई 1928 में गुजरात में सूखे के दौरान किसानों के लिए आंदोलन चलाया उस जमाने में महिला सशक्तिकरण के लिए भी आवाज उठाई । जगदंबा भाई गांधीवादी ने सरदार पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि भारत सरदार ने छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़कर संरचना कर भारत को एक करने का काम किया । जम्मू-कश्मीर जूनागढ़ हैदराबाद जैसे अपराधों को छोड़कर सभी रियासतों ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर उनके प्रयास से कर दिए थे । वह एक बहुत बड़ा काम था,उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था ।
कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता,प्रदीप यादव,श्याम देव सिंह,कुलदीप सक्सेना,सोमेंद्र शर्मा,विनोद पांडे रंगकर्मी,भारतेंदु पुरी,शाकिर अली उस्मानी,दीनानाथ द्विवेदी,तिलक कुरील,नरोना संयोजक, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply