कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सागर मध्यप्रदेश के किन्नर गोलू हाजी को पार्टी के किन्नर मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमोद मिश्रा को पार्टी का राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोनित किया गया । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के आज ज्योति हाईट अपार्टमेंट जूही बारादेवी में एक सादे समारोह में मनोनयन की घोषणा की । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केके दीक्षित ने कहा की किन्नर भी समाज के अंग हैं उन्हें समाज में समानता का अधिकार व राजनैतिक व समाजिक भागीदारी दिलाने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कृत संकल्प है । के के दीक्षित ने बताया की सागर मध्य प्रदेश से पार्टी की किन्नर मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर कमला वाई को पार्टी ने मेयर प्रत्यासी बनाकर चुनाव जिताया था । उनके निधन के बाद किन्नर गोलू हाजी को उनके उत्तराधिकारी के रूप में भोलू को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया है । उन्होंने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांग,किन्नर, विधवा,वृद्ध,युवा व महिलाओ को पार्टी से जोड कर राजनैतिक व समाजिक भागीदारी दिलाएगी । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांगो,किन्नरों,शोषितो के अधिकारों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है । चुनाव आयोग ने थर्ड जेन्डर के रूप मे राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अनुरोध पर ही किन्नरो को मान्यता दी है । इन्हें राजनैतिक, समाजिक भागीदारी दिलाने के लिए लोकसभा, विधान सभा व पंचायतो का चुनाव पार्टी लडवायेगी । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पिछले 2012 के विधान सभा सभा उत्तर प्रदेश मे प्रथम किन्नर विधायक किन्नर सबनम मौसी को कानपुर के कैण्ट विधानसभा से चुनाव लडवा चुकी है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुरे देश में विधान सभा, लोकसभा का चुनाव लडेगी। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित, राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमारी शुक्ला, किन्नर मोर्चा की नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर गोलू हाजी, राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा आदि शामिल थे।
Leave a Reply