
दानिश खान
कानपुर आज 3/12 शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा एनीमिया नेशनल राइट के द्वारा एक सेमिनार होटल रॉयल क्लिफ स्वरूप नगर में हुआ जिसमें प्रोफेसर डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री प्रेसिडेंट कानपुर ऑब्स व गायनी की सचिव डॉ उषा गोयनका द्वारा सेमिनार में बताया की बार बार अबॉर्शन होने के कारण व उपचार के बारे में बताया गया सचिव डॉ कंचन शर्मा अध्ययन डॉ उषा गोयनका ने बताया कि आने वाली 8 दिसंबर को हमारे f o g s i के प्रोफेसर डॉ जीकेश पाई नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा करते हुए कानपुर आ रहे हैं। इसमें प्रोफेसर डॉ मीरा अग्निहोत्री व डॉक्टर किरण पांडे की गाइडेंस में हम सब हेड ऑफ डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता के साथ गायनी डिपार्टमेंट में निशुल्क कैंप व जाचे करेंगे महिला सशक्तिकरण व जागरूकता के लिए यह कैंप किया जा रहा है और जो आगे भी होता रहेगा सेमिनार में उपस्थित रहे डॉक्टर नीलम मिश्रा डॉ किरण सिन्हा डॉक्टर रेशमा निगम,,
Leave a Reply