◆ वैश्विक महामारी मे भी होटल संचालक क़ो नहीं है किसी
क़ा डर
◆ धड़ल्ले से जारी है कई होटलों मे अय्याशी
◆ बग़ैर आई. डी. प्रूफ़ कमरा चाहिए तो स्टेशन के आस
पास बने होटलों मे आईय़े
◆ आपत्ति जनक स्तिथि मे थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र के इस
होटल मे पकड़े गए इतने कपल पढ़े पूरी ख़बर
कानपुर । आज दिनांक 26/05/020 क़ो थाना हरबंस मोहाल पुलिस क्षेत्र के होटलों मे रूटीन चेकिंग के लिए पहुंची थी पुलिस क़ो देख होटल अमन पैलेस क़ा मैनेजर होटल छोड़ भागा इसे देख हरबंस मोहाल पुलिस क़ो शक हुआ शक के आधार पर पुलिस ने होटल मे गहन तलाशी ली जिसमें होटल रजिस्टर मे 18/05/020 से कोई इन्ट्री नहीं थी जब होटल के कमरों मे देखा गया तो तीन कमरों मे 5लड़के व 5 लड़कियां मिली जिनमे किसी भी व्यक्ति कि होटल रजिस्टर मे इन्ट्री नहीं थी पुलिस सभी क़ो थाने ले आयी
A C P कलेक्टर गंज रमा नंद राय ने होटल मैनेज व होटल संचालक पर कार्यवाही करने कि बात कही
होटल पर छापेमारी कि कार्यवाही पर जब A C P कलेक्टर गंज से बात कि गयी तो उन्होने बताया मौके से होटल मैनेजर फ़रार हो गया है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कि जाएगी और होटल व होटल संचालक के ख़िलाफ़ सराय एक्ट के तहत जिलाधिकारी क़ो रिपोट भेजी जा रही है ।
कई बार पड़ा छापा लेकिन स्टेशन के आस पास बने होटलों मे नहीं बन्द होती अय्याशी बग़ैर आई डी प्रूफ के आराम से उपलब्ध हो जाते है कमरे आखिर पुलिस क्यों नहीं करती कड़ी कार्यवाही बालिग होने कि देती है दूहाई ।
Leave a Reply